UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

दो दिन पहले ड्यूटी से घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

उधम सिंह नगर के खटीमा में दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है जवान रात को खाना खाकर सोया था और सुबह अपने कमरे में मृत पाया गया। घटना के बाद से मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जम्मू कश्मीर में तैनात था जवान

मृतक जवान मोहन सिंह गुरंग निवासी पहाड़ी कॉलोनी खटीमा 2018 में गोरखा राइफल में भर्ती हुआ था। वर्तमान में जवान 1/9 यूनिट जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में तैनात था। बताया जा रहा है कि वो दो दिन पहले ही ड्यूटी से 45 दिन के अवकाश पर आए थे।

रात को खाना खाकर सोने गया था जवान

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को मोहन खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिए गए। बुधवार सुबह जब वह नहीं उठे तो उनके परिजन उनके कमरे में उन्हें उठाने के लिए पहुंचे। आवाज लगाने पर जब कोई हरकत नहीं हुई तो आनन-फानन में परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित किया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की सूचना पाकर उपनिरीक्षक किशोर पंथ अपनी टीम के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे। उन्होंने मृतक जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से ही मृतक जवान के परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button