हरिद्वार में आर्मी इंटेलिजेंस ने एक फर्जी फौजी को पकड़ा है। आरोपित के पास से सेना का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, सेना के अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
उत्तराखंड से आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़ा फर्जी फौजी
आर्मी इंटेलिजेंस ने एक फर्जी आर्मी मैन को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मियों से एक आदमी भिड़ रहा था जो कि आर्मी की वर्दी में था। पुलिस को शक होने पर जब पूछताछ की गई तो आरोपी बातें बनाता रहा जिसके बाद आर्मी इंटेलिजेंस ने उसे पकड़ लिया।
फेक ID कार्ड के साथ मिला 22 लाख का चेक
फर्जी फौजी के पास से आर्मी इंटेलिजेंस को सेना का फर्जी आई कार्ड, कैंटीन कार्ड, सेना के अन्य दस्तावेज एवं सूबेदार रैंक के स्टार, सेना की वर्दी के साथ ही एक 22 लाख का चेक मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित पूछताछ के दौरान बार-बार कहानियां सुना रहा था। आरोपी का सही मकसद जानने का प्रयास किया जा रहा है।
आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों को मिली थी जानकारी
मिली जानकारी के मुताबिक आर्मी इंटेलिजेंस के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि एक फौजी रुड़की कचहरी में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के बाहर पुलिसकर्मियों से बहस कर रहा है। जानकारी मिलते ही इंटेलिजेंस के अधिकारी, बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप सेंटर (बीईजी) से सेना पुलिस एवं सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।