highlightAlmoraBig News

सेना को मिले 282 अग्निवीर, रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में ली देश सेवा की शपथ 

उत्तराखंड में हर पहाड़ी भारतीय सेना में जाने का सपना देखता है। शनिवार को रानीखेत में दूसरे बैच के अग्निवीरों ने शपथ ली और इसी के साथ भारतीय सेना को 282 अग्निवीर और मिल गए हैं।

भारतीय सेना को मिले 282 अग्निवीर

शनिवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में देश सेवा के लिए दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने कदम बढ़ाए। इन अग्निवीरों ने ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में देश सेवी की शपथ ली। इन अग्निवीरों ने आर्मी बैंड की धुन पर कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा की स्वरलहरियों के बीच पासिंग परेड में मार्च पास्ट किया।

ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में लिया देश सेवा का संकल्प

दूसरे बैच के 282 अग्निवीरों ने रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान में देश सेवा का संकल्प लिया। अग्निवीरों ने मार्च पास्ट किया परेड की सलामी लेते हुए केआरसी कमांडेंट ब्रिगेडियर गौरव बग्गा ने जवानों का हौंसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि हर सैनिक के लिए देश सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं होता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुमाऊं रेजिमेंट का गौरवशाली इतिहास रहा है। देश की सरहदों की सुरक्षा में केआरसी से प्रशिक्षण लेकर वीर सैनिक जुटे हैं जो पूरे कुमाऊं के लिए गौरव की बात है।

अग्निवीर खुशी से झूमें, परिवारों में भी खुशी की लहर

भारतीय सेना की हिस्सा बनने पर अग्निवीर खुशी से झूम उठे। बता दें कि ये अग्निवीर कुमाऊं रेजीमेंट और नागा रेजीमेंट का हिस्सा बनेंगे। अपने बेटे, भाई को सेना की वर्दी में परिजनों में खुशी की लहर देखने को मिली। हर किसी की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे थे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button