Uttarkashihighlight

हर्षिल में 20 अक्टूबर से होगा एप्पल फेस्टिवल का आयोजन, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

उत्तरकाशी के हर्षिल में आगामी 20 अक्टूबर से दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। दो दिवसीय एप्पल फेस्टिवल को लेकर प्रशासन ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली है।

हर्षिल में 20 अक्टूबर से होगा एप्पल फेस्टिवल का आयोजन

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने एप्पल फेस्टिवल की व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा है कि बागवानी विशेषज्ञों, स्थानीय जन-प्रतिनिधियों तथा सेब उत्पादकों के सहयोग से इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम समय से पूरे कर लिए जाए।

तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

जानकारी के अनुसार मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ डीके तिवारी ने बताया कि फेस्टीवल के दौरान सेब की विभिन्न प्रजातियों की प्रदर्शनी महत्वपूर्ण आकर्षण होगी।

विशेषज्ञों द्वारा बागवानों को सेब उत्पादन से संबंधित तकनीकी जानकारी एवं बागवानी के नए तौर-तरीकों से भी अवगत कराया जाएगा। बता दें दो दिन के सेब महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button