Dehradunhighlight

देहरादून के इन राजमार्गों की बदलेगी सूरत, आसान होगा यात्रियों का सफर

राजधानी देहरादून से होकर गुजरने वाले दो राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-7 (देहरादून-लाल टप्पर-नेपाली फार्म) और एनएच-34 (नेपाली फार्म-मोतीचूर) के सुधार कार्य को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है.

देहरादून के इन राजमार्गों की बदलेगी सूरत

दोनों सेक्शन की कुल लंबाई 36.82 किमी है और इन पर लगभग 720.67 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. परियोजना का मुख्य उद्देश्य मौजूदा व्यस्त जंक्शनों पर ग्रेड सेपरेशन और स्थानीय और मार्ग की यातायात को अलग करने के लिए अतिरिक्त सर्विस रोड प्रदान करके सड़क सुरक्षा में सुधार करना है.

आसान होगा यात्रियों का सफर

यह परियोजना राजमार्ग देहरादून-हरिद्वार-ऋषिकेश के बीच तेज़ संपर्क प्रदान करेगा और चार धाम यात्रा मार्गों को भी सुविधाजनक बनाएगा. बता दें हर साल भारी संख्या में चारधाम यात्री ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की ओर जाते हैं. इस परियोजना के बाद यह मार्ग उन यात्रियों के लिए और भी सुविधाजनक हो जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button