Entertainment

Anushka Sharma  ने खास पोस्ट शेयर कर किया Virat Kohli को बर्थडे विश, गेंदबाजी में इस बडे़ रिकॉर्ड को बताया

Anushka Sharma Birthday Wish To Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टेन विराट कोहली का आज यानी पांच नवंबर को जन्मदिन हैं। आज उनका अपना 35वां जन्मदिन है।

ऐसे में इस खास दिन में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट डालकर अभिनेत्री ने खास अंदाज में विराट खोली को बर्थडे विश किया। इस पोस्ट में उन्हें बर्थडे विश कर अभिनेत्री उनकी जमकर तरफ कर रही है।

अनुष्का ने खास पोस्ट किया शेयर

अनुष्का ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट डाला है। जिसंवें वो अभिनेता की तारीफ कर रही है। उन्होंने विराट की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा ” वो सच में अपने जीवन के हर एक पहलु में असाधारण है! उसके बाद भी अपनी सक्सेस की हैट में कामयाबी के पंख जोड़तें जा रहा हैं। मैं तुम्हें इस जीवन और उसके परे तक बेइंतहा रूप से प्यार करती रहूंगी, हर आकार, रूप , हर चीज के माध्यम से, चाहे वह कुछ भी हो।” @virat.kohli

Virat Kohli के इस बड़े रिकॉर्ड के बारे मे बताया

विराट की फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने उनकी एक उपलब्धि की भी पोस्ट शेयर की है। इस फोटो में एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट है। जिसमें बताया गया है की कैसे बिना लीगल बॉल डालें विराट ने अपने T20 करियर का पहला विकेट लिया। विकेट अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में चर्चित हैं। लेकिन इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा ने विराट का एक ऐसा रिकॉर्ड बताया, जो अच्छे से अच्छे बॉलर्स भी हासिल नहीं कर पाए हैं।

Back to top button