HaridwarBig News

Anupam kher 70th birthday : जन्मदिन मनाने देवभूमि पहुंचे बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, यहां करेंगे सेलिब्रेट

Anupam kher 70th birthday : मशहूर बॉलीवुड स्टार अनुपम खेर का आज 70वां जन्मदिन है. जन्मदिन के दिन अभिनेता अनुपम खेर देवभूमि उत्तराखंड पहुंचे हैं. इस दौरान उनके साथ अनिल कपूर भी नजर आए.

जन्मदिन मनाने उत्तराखंड पहुंचें अनुपम खेर (Anupam Kher reached Uttarakhand to celebrate his birthday)

अभिनेता अनुपम खेर अपना 70वां जन्मदिन मानाने के लिए अपने दोस्त अनिल कपूर के साथ हरिद्वार पहुंचे हैं. अनुपम खेर ने हरिद्वार पहुंचकर सबसे पहले जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने हरिद्वार में गंगा किनारे पूजा-अर्चना की.

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किया वीडियो शेयर

अनुपम खेर का जन्म शिमला में हुआ था. 7 मार्च को अनुपम खेर अपना 70वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर 6 मार्च को एक वीडियो भी शेयर किया था. जिसमें वह गंगा पूजन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में अभिनेता ने कैप्शन लिखा है “जन्मदिन से एक दिन पहले माँ गंगा के आंचल में”

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

इस बार का जन्मदिन स्पेशल है : अनुपम खेर

अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन की जानकारी सोशल मीडिया में अपने फैंस के साथ साझा की है. जिसमें उन्होंने एक मजेदार कैप्शन लिखा है. कैप्शन में अनुपम खेर लिखते हैं “आज मेरा जन्मदिन है! 70वाँ! जिस शख्स ने फ़िल्मों में 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई हो, और फिर ज़्यादातर अपनी उम्र से बड़े किरदारो के रोल किए हों। उसकी जवानी तो अब शुरू हुई है! How age is just a number, I am the perfect example for it. Please send me your wishes and blessings! हरिद्वार आया माँ, दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ! इस बार जन्मदिन स्पेशल है तो पूरा सनातनी होगा! जय माँ गंगे! हर हर महादेव!”

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button