Big NewsDehradun

अभ्यर्थी की जगह एग्जाम देने पहुंचा दूसरा युवक हुआ गिरफ्तार, SSC की परीक्षा के दौरान ऐसे सामने आया मामला

देहरादून में एसएससी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के बदले परीक्षा में दूसरे युवक के शामिल होने के लिए पहुंचने का मामला सामने आया है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन की सजगता से ये युवक अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाया। परीक्षा देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया।

अभ्यर्थी की जगह एग्जाम देने पहुंचा दूसरा युवक

देहरादून के सेलाकुई में अभ्यर्थी की जगह एग्जाम देने दूसरा युवक पहुंच गया। लेकिन कॉलेज प्रबंधन की सजगता से एग्जाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को कॉलेज में तृतीय पाली की एसएससी परीक्षा थी। जिसमें युवक किसी और के बदले परीक्षा देने आया था।

शक होने पर गेट पर ही युवक को रोका

इस परीक्षा में अभ्यर्थी जिसका नाम हिम्मत सिंह गुर्जर पुत्र जयन सिंह गुर्जर निवासी करोली राजस्थान भी परीक्षा देने आया था। लेकिन जब परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी का आधार कार्ड और प्रवेश पत्र में लगी फोटो का मिलान किया गया, तो दोनों की फोटो अलग-अलग पाई गई। जिसके बाद उसे गेट पर ही रोक लिया गया।

फोटो बदलकर परीक्षा देने आया था युवक

शक होने पर पर जब गेट पर ही रोक के पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि हिम्मत सिंह गुर्जर नाम से जो अभ्यर्थी परीक्षा देने आया है उसका नाम मनीष कुमार पुत्र अरविंद प्रसाद है। जो कि नई सराय नालंदा बिहार का रहने वाला है। ये युवक हिम्मत सिंह गुर्जर की जगह पर आधार कार्ड पर फोटो बदल कर परीक्षा देने आया था।

मुकदमा हुआ दर्ज

 कॉलेज प्रबंधन की तहरीर पर सेलाकुई थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मनीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी, परीक्षा अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में अभ्यर्थी हिम्मत सिंह गुर्जर की तलाश की जा रही है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button