Big NewsDehradun

पेट्रोल की बढ़ती कीमत के बीच लोगों को एक और झटका, इतने रुपये महंगा हुआ सिलेंडर

increase the price of LPG

देहरादून : पेट्रोल और डीजल की कीमतों के लगातार बढ़ने से आम जनता परेशान है। विपक्षी पार्टियों समेत जनता सड़कों पर आकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इस बीच एक और झटका देने वाली खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड में आज से रसोई गैस सिलिंडर (14 किलो) का दाम 25 रुपये बढ़ा दिया गया है जिससे जनता को एक औऱ झटका लगा है। आज यानी गुरुवार से लोगों को ये सिलिंडर 813 रुपये में मिलेगा।हालांकि 19 किग्रा भार के व्यवसायिक सिलेंडर की बिक्री दर में 4.50 की कमी भी की है। गुरुवार सुबह से शहर की गैस एजेंसी ने नए दाम लागू कर दिए। अचानक बढ़े दाम को लेकर लोगों में भी असमंजस बना रहा।

बता दें कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत में दस दिन बाद ही फिर बदलाव किया है। इसके चलते घरेलू सिलेंडर की बिक्री कीमत में 25 रुपया की बढ़ोत्तरी कर जोर का झटका दिया है। वहीं बता दें कि अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 807 की जगह 832 में और 5 किलो वाला सिलेंडर (घरेलू) 297.50 की जगह 306.50 में मिलेगा। जबकि 19 किलो वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर कमी के बाद अब 1607.50 की जगह 1603 रुपये में मिलेगा।

 

Back to top button