Big NewsNainital

हल्द्वानी हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत, सिर में लगी थी गोली

हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए एक और व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि आठ फरवरी को हल्द्वानी हिंसा में प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। लेकिन इस उपद्रव में गोली लगने से पांच लोगों की मौत हो गई थी।

हल्द्वानी हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत

हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने के बाद हुआ बवाल में प्रशासन ने उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए थे। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी और तीन लोग गंभीर रूप से घायल थे। इन्हीं में से एक ने आज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दो की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

मृतक के सिर में लगी थी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक आठ फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव में बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को गोली लगी थी। जिसके बाद इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीनों की ही हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही थी। इशरार के सिर में गोली आर-पार हो गई थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button