Haridwarhighlight

जेई-ऐई भर्ती घोटाले में एक और गिरफ़्तारी, पेपर पढ़वाने के दौरान करते थे अभ्यर्थियों की निगरानी

AE JE PAPER SCAM

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पटवारी और जेई-ऐई भर्ती घोटाले में एसआइटी ने एक और गिरफ़्तारी कर ली है। इस मामले में अब तक 12 आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। एसआइटी का पर्यवेक्षण कर रहे पुलिस कप्तान अजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकरी दी।

हरिद्वार से हुई आरोपी की गिरफ़्तारी

अजय सिंह ने बताया की आरोपी सुरेश उर्फ मनत्तू संजीव दुबे का मामा है। जिसकी पूर्व में ही गिरफ़्तारी हो चुकी है। सुरेश ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 20 हजार रुपए एडवांस लिए थे। छानबीन में उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला की एक धर्मशाला और सहारनपुर में हसनपुर क्षेत्र का भी पता चला है।

एसआइटी प्रभारी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी ने भारत माता मन्दिर हरिद्वार के पास स्थित धर्मशाला में पेपर पढ़वाने के दौरान अभ्यर्थियों की निगरानी की थी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button