Big NewsRudraprayag

उत्तराखंड से बड़ी खबर : PM मोदी के कार्यक्रम से पहले तीर्थ पुरोहितों के विरोध का ऐलान

Announcement of protest against PM Modi's program

रुद्रप्रयाग: पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे का चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने विरोध जताने का एलान किया है। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहित समाज का अपमान कर रही है।

कल यानी तीन नवंबर को केदारनाथ कूच किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो पांच नवंबर को पीएम के दौरे का विरोध किया जाएगा। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को विरोध का सामना करना पड़ा था।

देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 5 नवंर को पीएम मोदी के कार्यक्रम से पहले केदारनाथ धाम में उपजी स्थिति को मैनेज करने के लिए सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। सरकार हर हाल में तीर्थ पुरोहितों को शांत कराना चाहती है। इसके लिए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और धन सिंह रावत को जिम्मेदारी दी गई है।

Back to top button