बीते दिनों हल्द्वानी के कारोबारी अंकित की उसके कार में ही लाश मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या के आरोप लगाए थे। पुलसि ने जांच की तो सामने आया की अंकित की मौत सांप के काटने से हुई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
अंकित की गर्लफ्रेंड ही निकली कातिल
मंगलवार को हल्द्वानी के कारोबारी अंकित की हत्या को लेकर चर्चाएं चल रही थी। पुलिस इसे सोच समझी साजिश के तहत हत्या मान रही थी। जिसके बाद सच सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गया। हल्द्वानी पुलिस ने इस मामले का चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एसएसपी पंकज भट्ट ने खुलासा करते हुए बताया कि 15 जुलाई को व्यापारी अंकित चौहान की हत्या कर शव उसकी गाड़ी में ही रख दिया था। पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि अंकित चौहान की मौत सांप के काटने से हुई है। जिसके बाद पुलिस टीम ने सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा किया। अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका डोली उर्फ माही ने ही कराई थी।
पांच लोगों ने मिलकर की अंकित की हत्या
अंकित की हत्या को पांच लोगों ने अंजाम दिया था। जिन पांच लोगों ने मिलकर इस हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया उसमें अंकित की प्रेमिका डोली उसका दूसरा प्रेमी दीप कांडपाल, डॉली की नौकरानी और उसका पति और एक सपेरा भी शामिल था। सपेरे रामनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि चार लोग अब भी फरार हैं।
ऐसे दिया कत्ल को अंजाम
पुलिस ने बताया कि अंकित की प्रेमिका डोली उसे ब्लैकमेल कर रही थी। वो अंकित से ब्लैकमेल कर मोटी रकम भी वसूल चुकी थी। जिसके बाद सने अंकित को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
इसके लिए उसने अंकित को अपने घर बुलाया। घर बुलाकर उसने अंकित को खूब सारी शराब पिलाई। जिसके बाद उसने अंकित की सांप से कटवाकर उसकी हत्या कर दी।
सांप से कटवाकर हत्या का ये उत्तराखंड का पहला मामला
बता दें कि इस तरह से सांप से कटवाकर हत्या का ये उत्तराखंड से पहला मामला सामने आया है। इस से पहले ऐसा कोई मामला प्रदेश से सामने नहीं आया है। इस घटना को जिसने भी सुना वो हैरान हो गया। पुलिस फिलहाल फरार मास्टरमाइंड डोली सहित चार लोगों की तलाश में जुट गई है।
इन चारों के पकड़े जाने के बाद अभी कई और राज सामने आएंगे। हालांकि उत्तराखंड में हत्या का यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसे एक हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस की गहन जांच-पड़ताल से इनके प्लान पर पानी फिर गया।