
Ankita Murder Case: सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) हत्याकांड मामले से जुड़ी ऑडियो वायरल होने के बाद ये मामला एक बार फिर चर्चाओं मं है। इसी ऑडियो प्रकरण मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक सुरेश राठौर को नोटिस चस्पा किया था। जिसके बाद अब उनकी कथित पत्नी अभिनेत्री उर्मिला सनावर (Urmila Sanawar) के घर पर भी नोटिस चस्पा किया है। जल्द ही उर्मिला को थाने में पेश होने के निर्देश दिए गए है। इसके बाद से ही उर्मिला और पूर्व विधायक भूमिगत हैं।
Ankita Murder Case: सुरेश राठौर के बाद अब उर्मिला सनावर के घर पर नोटिस चस्पा
बताते चलें कि हाल ही के दिनों में र्मिला सनावर ने एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। जिसमें उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लिया था। इसके बाद से ही ये मुद्दा गरमा गया।
बहादराबाद थाने में संत शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उन्होंने आरोप लगाए कि दुष्यंत गौतम को झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है।
सुरेश राठौर के घर पर भी नोटिस चस्पा
बीते शनिवार ही सुरेश राठौर के घर पर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया था। लेकिन इसके बाद भी वो थाने नहीं पहुंचे। पुलिस को उनकी पत्नी रविंद्र कौर ने ये जानकारी दी कि उनके पति कहीं बाहर गए हैं।
तो वहीं बुधवार को पुलिस अभिनेत्री उर्मिला सनावर के घर सहारनपुर पहुंची। जहां अभिनेत्री तो घर पर नहीं मिली। लेकिन उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया। उनको भी जल्द ही थाने आने के निर्देश दिए हैं। अगर ऐसा नहीं होता है तो पुलिस को आगे की कार्रवाई करनी होगी।
गायब हो गई उर्मिला सनावर
जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर दो दिन पहले उर्मिला का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद से उनका कुछ अता-पता नहीं है। इसको लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर ज रही है।