Big NewsPauri Garhwal

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता के माता-पिता, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के माता-पिता सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। अंकिता के माता-पिता के धरने को स्थानीय लोगों और कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपना समर्थन दिया है। अंकिता के माता-पिता ने सरकार पर गुनहगारों को बचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय न मिलने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है।

अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अंकिता भंडारी के माता-पिता

अंकिता भंडारी के माता-पिता मंगलवार से श्रीनगर पीपल चोरी के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। धरने को समर्थन देते हुए स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि भी धरने पर बैठ गए हैं। धरने देने के दौरान अंकिता के परिजन काफी भावुक नजर आए। अकिंता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि एक साल बाद भी उनकी बेटी को इंसाफ नहीं मिल सका है।

न्याय नहीं मिलने तक जारी रहेगा धरना…

अकिंता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने आरोप लगाया कि जो लोग बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए उनकी मदद कर रहे हैं। सरकार उन लोगों के खिलाफ साजिश कर उन्हें और उनके परिजनों का या तो ट्रांसफर कर रही है या मुकदमे में फंसाने का काम कर रही है। सरकार घटना के गुनहगारों को बचाने में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि जब तक उनको न्याय नहीं मिलता, उनका धरना जारी रहेगा।

मामले को दबाने का लगाया आरोप

वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि सरकार वीआईपी का नाम उजागर करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। जबकि उन्होंने वीआईपी का नाम पौड़ी डीएम को लिखित में दिया है। लेकिन सरकार उनकी जांच नहीं कर रही है। सरकार आरोपी पुलकित आर्य की संपत्ति को भी वैध करार दे रही है। जबकि पौड़ी पुलिस पुलकित की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दे चुकी है।

CM की घोषणा पर नहीं बढ़ाया गया कोई कदम

अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने डोभ श्रीकोट में बने नर्सिंग कॉलेज का नाम अंकिता के नाम पर करने की घोषणा की है। लेकिन आज तक उस घोषणा पर कोई कदम नहीं बढ़ाया गया है। अंकिता केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाए जाने की बात भी सीएम धामी ने की है। लेकिन मामला सामान्य कोर्ट में ही चलाया जा रहा है।

पौड़ी से भगवान सिंह के दिए इनपुट के आधार पर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button