Pauri Garhwalhighlight

Ankita Bhandari की दादी का निधन, अंतिम समय में भी कर रही थी पोती का जिक्र, ये थी आखिरी इच्छा

अंकिता भंडारी की दादी का सोमवार को निधन हो गया है। आज श्रीनगर स्थित पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें अंकिता की दादी शक्ति देवी (84) लंबे समय से बीमार चल रही थी।

अंतिम समय में भी कर रही थी पोती का जिक्र

अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया कि अपने अंतिम समय में भी उनकी मां अंकिता का ही जिक्र कर रही थी। उनकी आखिरी इच्छा भी यही थी वह अपनी पोती के हत्यारों को सजा मिलते हुए देखें। जिसके चलते वह लगातार परेशान भी रहती थी।

आंदोलन की दी चेतावनी

वीरेंद्र भंडारी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल सका है। वहीं उनकी मदद कर रहे पत्रकार और समाजसेवी आशुतोष नेगी पर भी झूठे मुकदमें लगाए लगाए गए हैं।

अंकिता के पिता ने कहा कि अगर सरकार आशुतोष नेगी पर लगे मुकदमे को वापस नहीं लेती और उनकी पत्नी का टासंफर नहीं रूकवाती तो व आंदोलन करने को विवश होंगे।

वीरेंद्र भंडारी ने कहा कि वें आज से इस सबंध में जिला मुख्यालय पर धरने में बैठने वाले थे। लेकिन इस बीच उनकी मां का देंहात होने से वह अभी धरने पर नहीं बैठे हैं। लेकिन अगर जल्द ही इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वें आंदोलन को विवश होंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button