Big NewsUttarakhand

अंकिता भंडारी हत्याकांड : VIP के नाम का हुआ खुलासा !

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आई है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने दावा किया है कि VIP के नाम का पता चल गया है। सोशल मीडिया पर अंकिता के परिजनों का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो वीआईपी के नाम के खुलासे का दावा कर रहे हैं।

अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP का पता चला

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अंकिता के परिजनों ने किया बड़ा खुलासा किया है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी का दावा है कि ‘VIP का पता चल गया है’। उनका कहना है कि एसआईटी को वीआईपी के बारे में पता चल गया है। अंकिता के पिता का दावा है कि अंकिता पर ‘एक्स्ट्रा सर्विस’ का दबाव बनाया जा रहा था।

नाम नहीं बताया तो सड़कों पर उतरने का किया ऐलान

अंकिता के परिजनों का कहना है कि एसआईटी वीआईपी के नाम को उजागर कर दे। अगर नाम नहीं बताया जाएगा तो उन्होंने सड़क पर उतरने का ऐलान किया है। बता दें कि अंकिता हत्याकांड में बार-बार वीआईपी के शामिल होने की बात सामने आ रही थी। वीआईपी के नाम के खुलासे को लेकर कांग्रेस भी सरकार पर अक्सर हमलावर रहती है।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button