Big NewsPauri Garhwal

अंकिता भंडारी हत्याकांड : नौकरी करना चाहती थी अंकिता, दोस्त पुष्पदीप ने किया खुलासा

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। शनिवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीना नेगी की अदालत में अंकिता हत्याकांड के अहम गवाह पुष्पदीप निवासी जम्मू से बचाव पक्ष की जिरह हुई। जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है। पुष्पदीप ने बताया कि अंकिता अपने परिजनों से परेशान थी।

अपने परिजनों से परेशान थी अंकिता: पुष्पदीप

पुष्पदीप ने अदालत में बताया कि अंकिता के माता-पिता उसे मारते पीटते थे। इस वजह से वह बाहर रहकर नौकरी करना चाहती थी। अंकिता कहती थी कि नौकरी नहीं मिली तो वह कोई गलत कदम उठा सकती है। अब मामले की अगली सुनवाई और गवाही की 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

परिजनों के व्यवहार पर केंद्रित रही जिरह

जानकारी के मुताबिक अंकिता के परिजनों के अधिवक्ता अजय पंत व नरेंद्र गुसाईं ने बताया कि शनिवार को भी पुष्पदीप से बचाव पक्ष ने अंकिता और उसके बीच हुई चैटिंग के विषयों पर सवाल किए थे।

20 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

पूरी जिरह अंकिता के परिजनों के उसके प्रति व्यवहार पर केंद्रित रही। पुष्पदीप ने यह भी कहा कि संभवत: वह ऐसी बातें इसलिए करती थी कि ताकि वह उसके लिए जल्दी नौकरी तलाश लें। मामले की अगली सुनवाई और गवाही 20 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button