Pauri GarhwalBig News

अंकिता भंडारी : बेटी को न्याय न मिलने से हताश मां का बिगड़ा स्वास्थ्य, अस्पताल में हुई भर्ती

उत्तराखंड का अंकिता भंडारी हत्याकांड बहुचर्चित रहा था। अंकिता को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही अंकिता की मां सोनी देवी का स्वास्थ्य अब बिगड़ने लगा है। कुछ समय पहले ही न्याय की आस में अंकिता की दादी का निधन भी हुआ था। अब खबर सामने आ रही है कि न्याय न मिलने से हताश सोनी देवी भी अस्पताल में भर्ती है।

बेटी को न्याय न मिलने से हताश मां का बिगड़ा स्वास्थ्य

पौड़ी जिले की अंकिता भंडारी की मां सोनी देवी को खराब स्वास्थ्य के चलते जिला अस्पताल पौड़ी के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने बताया की उनकी पत्नी का ब्लड प्रेसर अचानक से बढ़ गया। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं अस्पताल में भर्ती अंकिता की मां दिवंगत बेटी को अब तक न्याय मिलने से हताश है

सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

अंकिता की मां सोनी देवी का आरोप है कि उनके केस को कमजोर करने के लिए इस केस की पैरवी कर रहे उनके अधिवक्ता अवनीश नेगी की बहन का ट्रांसफर सरकार ने जबरन डीजीपी ऑफिस देहरादून से उत्तरकाशी कर दिया। जबकि इससे पहले भी उनकी आवाज को गंभीरता से उठा रहे पत्रकार आशुतोष नेगी की पत्नी का ट्रांसफर भी देहरादून से पिथौरागढ़ किया जा रहा था जिस पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है।

हत्यारों को सजा मिलने का कर रही हूं इंतजार : सोनी देवी

अंकिता भंडारी की मां का कहना है की उनकी दिवंगत बेटी के हत्यारों को कड़ी सजा मिलने का वे लंबे समय से इंतजार कर रही हैं। जानकारी के अनुदार जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने बताया की बुखार और सर्दी जुखाम से ग्रस्त होकर अंकिता की मां अस्पताल पहुंची थी उनके स्वास्थ्य की निरंतर जांच की जा रही है। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। बता दें अंकिता अपने परिवार की जिम्मेदारी के चलते बाहर नौकरी की तलाश में आई थी। अंकिता की कमाई से ही उनके परिवार का घर चलता था।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button