
Kathavachak Aniruddhacharya News: मथुरा-वृंदावन वाले लोकप्रिय कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर चर्चाओं में है। इस बार उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। लड़कियों और महिलाओं पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी मामले में मथुरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनके खिलाफ परिवाद दर्ज कर लिया है।
इस केस की अगली सुनवाई एक जनवरी 2026 को होगी। CJM गौरव उत्सव राज की अदालत ने उनके खिलाफ केस चलाने का आदेश दे दिया है। इस संबंध में याचिका स्वीकार कर ली गई है। जिससे कथावाचक की मुश्किलें बढ़ सकती है।

जेल जाएंगे अनिरुद्धाचार्य! Kathavachak Aniruddhacharya News
दरअसल याचिकाकर्ता मीरा राठौर मथुरा पहुंची। जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने मामले की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही याचिक स्वीकार करे जाने की मिठाई भी बांटी। न्यायिक प्रक्रिया के तहत इस केस में सुनवाई होगी। इस केस में एक जनवरी 2026 को याचिकाकर्ता पक्ष के बयान दर्ज होंगे।

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर की अभद्र टिप्पणी
दरअसल ये पूरा मामला अक्टूबर 2025 का है। सोशल मीडिया पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का उस दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो बेटियों के चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आए।
उन्होंने इस वीडियो में कहा था कि आजकर बेटियों की 25 साल की उम्र में शादी होती है और तब तक वो “कई जगह मुंह मार चुकी होती हैं।” इस अभद्र टिप्पणी के बाद सामाजिक संगठनों और लोगों में आक्रोश देखा गया।
सफाई में कहा ये
ट्रोल होने पर अनिरुद्धाचार्य ने इस बयान को लेकर सफाई भी पेश की थी। उन्होंने कहा था कि वो महिलाओं का सम्मान करते हैं। उनके बयान को गलत संदर्भ में लिया जा रहा है। बताते चलें कि इस बयान के खिलाफ ‘अखिल भारत हिंदू महासभा’ आगरा की जिला अध्यक्ष मीरा राठौर ने मथुरा की अदालत में शिकायत दायर की थी।