highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में ठंड से जानवर भी परेशान, हीटर की गर्मी लेने बैठा बंदर

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाको में बर्फ़बारी के बाद अब मैदानी इलाको में ठण्ड का कहर जारी है। ऊधमसिंह नगर में इन दिनों पड़ रहे भीषण कोहरे- धुंध और शीतलहरी के प्रकोप के इंनसानों के साथ-साथ जानवर भी किस कदर परेशान है हो रहे हैं।

इसका ताजा उदाहरण किच्छा में देखने को मिला है। देखिए यहां किस तरह से कोहरे और धुंध के इस मौसम में किच्छा के रेलवे स्टेशन के पास ठंड से बचने के लिए एक बंदर भी हीटर की गर्मी लेने के लिए मौके पर पंहुच गया और ठंड से बचने के लिए ये बंदर यहां काफी देर तक हीटर के पास दुबक कर बैठा रहा. बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने ठंड से परेशान इस बंदर को केला भी खिलाया।

Back to top button