Champawathighlight

यहां अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी पशु एंबुलेंस, डॉक्टर और पायलट घायल

लोहाघाट से हादसे की खबर सामने आ रही है। मंगलवार को पिथौरागढ़ से पाटी की ओर आ रही पशु एंबुलेंस 1962 मरोड़ाखान व बापरू के बीच अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। इस सड़क हादसे में डॉक्टर और पायलट घायल बताये जा रहे हैं।

अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी पशु एंबुलेंस

हादसा मंगलवार का है। मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ से पाटी की ओर आ रही पशु एंबुलेंस मरोड़ाखान व बापरू के बीच अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर बीच सड़क में पलट गई। गनीमत ये रही की वाहन खाई में नहीं गिरा। वरना कोई बड़ा हादसा बड़ा हो सकता था।

डॉक्टर और पायलट घायल

राहगीरों ने बताया कि पशु एंबुलेंस के पिछले पहिए के नट बोल्ट ढीले हो गए थे। जिस कारण वाहन अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराकर सड़क में पलट गया। इस हादसे में पशु चिकित्सा पाटी डॉ श्याम व पायलट कमल घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button