UttarakhandDehradun

अभिनेता Anil Kapoor पहुंचे ऋषिकेश, भाई बोनी कपूर के साथ की गंगा आरती

Anil Kapoor in Rishikesh Parmarth Niketan: जाने-माने एक्टर अनिल कपूर और फिल्म निर्माता निर्देशक बोनी कपूर ऋषिकेश पहुंचे। जहां वो परमार्थ निकेतन आए। यहां आकर उन्होंने मां गंगा की दिव्य आरती में शामिल भी हुए। फिल्म स्टार्स ने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी के सान्निध्य में दिव्य गंगा आरती में हिस्सा लिया।

anil-kapoor-rishikesh-parmarth-niketan Bonny kapoor

अभिनेता अनिल कपूर पहुंचे ऋषिकेश

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और निर्देशक बोनी कपूर परमार्थ निकेतन(Parmarth Niketan) आए। अनिल और बोनी कपूर के पहुंचने पर स्वामी जी ने पुष्पहार और रूद्राक्ष का पौधा भेंट में दिया। स्वामी जी ने कहा कि कपूर परिवार भारतीय संस्कृति और सिनेमा के जरिए देश के लोगों को खासकर युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं।

anil-kapoor-rishikesh-parmarth-niketan

मां-पिता को दी श्रद्धांजलि

इस दौरान अनिल और बोनी ने अपने माता-पिता श्री सुरिंदर कपूर और श्रीमती निर्मल कपूर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने माता-पिता से अनुशासन, मूल्स और राष्ट्रभक्ति विरासत में मिली है। परमार्थ निकेतन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां का वातावरण काफी शांतिपूर्ण और प्रेरणादायक है।

Back to top button