Big NewsDehradunhighlight

अनिल बलूनी की उत्तराखंड की जनता को दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात, केंद्रीय मंत्री करेंगे उद्घाटन

anil baluni

दिल्ली : राज्यसभा सांसद की बदौलत एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को दो एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है जिससे लोगों को यात्रा करने में सहूलियत होगी। जी हां बता दें कि आगामी 26 फरवरी को टनकपुर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्णागिरि एक्सप्रेस और 3 मार्च को कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्ध बली एक्सप्रेस का भव्य उद्घाटन होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल इसके वर्चुअल उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। वहीं टनकपुर रेलवे स्टेशन पर लोकसभा सदस्य अल्मोड़ा अजय टम्टा औऱ नैनीताल उधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट उपस्थित रहेंगे। संभावना है इस कार्यक्रम में सांसद अनिल बलूनी भी भागीदारी करेंगे।

आपको बता दें कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से भी उक्त सूचना साझा की है। दोनों ट्रेनों के उद्घाटन की तिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से वार्ता के उपरांत सांसद बलूनी को प्राप्त हुई।

Back to top button