Dehradun : धर्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी वार्ड में नशे के खिलाफ आक्रोश, पुलिस थाने के घेराव का किया ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

धर्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी वार्ड में नशे के खिलाफ आक्रोश, पुलिस थाने के घेराव का किया ऐलान

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
Anger against drug abuse in Brahmapuri ward of Dharampur

धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ब्रह्मपुरी वार्ड-74 में नशे के बढ़ते कारोबार और पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में इलाके में फैल रही नशे की लत और उसके गंभीर सामाजिक दुष्प्रभावों को लेकर गहरी चिंता जताई गई.

धर्मपुर विधानसभा के ब्रह्मपुरी वार्ड में नशे के खिलाफ आक्रोश

बैठक की अध्यक्षता पार्षद सतीश कश्यप ने की. सतीश ने कहा कि अब बहुत हो चुका है. पुलिस को कई बार सूचना देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही. उन्होंने कहा ऐसा लगता है जैसे पुलिस जानबूझकर आंखें मूंदे बैठी है. बैठक में मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और नागरिकों ने आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ औपचारिकता निभा रही है, जिससे नशा बेचने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. क्षेत्र में बाहरी लोगों की आवाजाही बढ़ने से अशांति फैल रही है, मोहल्लों में लड़ाइयां हो रही हैं और युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर बढ़ रही है.

पुलिस थाने व SSP कार्यालय के घेराव की तैयारी

बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय थाने का घेराव किया जाएगा. इसके अलावा देहरादून SSP कार्यालय का भी घेराव करने की चेतावनी दी गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, अब नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि नशे के कारण गली-मोहल्लों में बाइकर्स का उत्पात, छोटे बच्चों के हाथ में नशे की सामग्री, और आपसी झगड़े अब आम हो चले हैं. परिजन अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।