Entertainment

तीन दिन लग्जरी क्रूज पर होंगे अंबानी के बेटे के प्री-वेडिंग फंक्शन, जानें गेस्ट लिस्ट से लेकर हर डिटेल

Anant Radhika 2nd Pre-Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी होने जा रही है। जुलाई में वो डायमंड मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी करने वाले है। ऐसे में शादी से पहले कपल के प्री वेडिंग फंक्शनंस हो रहे हैं।

मार्च में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हुए थे। जिसके बाद अब कपल दूसरी बार प्री वेडिंग फंक्शन्स होस्ट कर रहे है। जो की विदेश में क्रूज पर होगे।बताया जा रहा है की ये प्री वेडिंग फंक्शन काफी ग्रैंड होने वाली है। इन फंक्शन्स के लिए सेलेब्स इटली के लिए रवाना हो गए है। ऐसे में चलिए जानते है दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन की डिटेल्स के बारे में।

अनंत-राधिका का इनविटेशन कार्ड

अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग इनविटेशन कार्ड काफी सुन्दर है। इस वकार्ड पर लिखा है, “ला विटे ई उन वियाजियो।” जिसका मतलब है “लाइफ एक जर्नी है।” साथ ही इसमें बताया है की ये फंक्शन इटली और फ्रांस में होने वाले है। खबरों की माने तो दोनों के ये फंक्शन्स तीन दिन तक चलने वाले है। 28 मई को ये क्रूज इटली के पालेर्मो से चलेगा और सर्दन फ्रांस तक जाएगा। ये क्रूज चार हजार 380 किमी का सफर तय करेगी ।

800 गेस्ट होंगे शामिल

कपल की प्री वेडिंग पार्टी में 28 मई को गेस्ट आएंगे। जिसके बाद 29 मई को वेलकम लंच से पार्टी शुरू होगी। जिसके बाद “तारों वाली रात” थीम शाम को रखी जाएगी। इस पार्टी में देश के साथ-साथ विदेशों से भी मेहमान शामिल होंगे।

खबरों की माने तो 800 लोग इस फंक्शन में शिकरत करेंगे। जिसमें 300 वीवीआईपी गेस्ट है। बॉलीवुड से रणबीर कपूर,आलिया भट्ट, सलमान खान, एमएस धोनी और रणवीर सिंह प्री वेडिंग फंक्शन के लिए इटली के लिए रवाना हो गए है।

Back to top button