Entertainmenthighlight

Anant Ambani Wedding: दूल्हे राजा बारात लेकर पहुंचे वेडिंग वेन्यू, अंबानी परिवार का रॉयल लुक हुआ वायरल, देखें तस्वीरें

बस कुछ ही वक्त में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी(Anant Ambani Radhika Merchant Wedding) होने वाली है।अपनी दुल्हनिया राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेने के लिए दूल्हे राजा अनंत(Anant Ambani Wedding) अपने परिवार के साथ वेडिंग वेन्यू पहुंच गए हैं।

बता दें कि मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत की शादी में अपनी पत्नी नीता के साथ सज सवरकर वेडिंग वेन्यू आ गए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर इसकी पहली झलक भी देखने को मिल गई है। इन तस्वीरों में अंबानी परिवार काफी रॉयल लग रहा था।

अनंत अंबानी पहुंचे वेडिंग वेन्यू (Anant Ambani Wedding)

बता दें कि मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी होने जा रही हैं। ऐसे में दूल्हे राजा वेन्यू पर अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं। अनंत के साथ उनका पूरा परिवार वेडिंग वेन्यू में पैपराजी को पोज देते नजर आए।

ANANT AMBANI

जहां दूल्हे राजा ने गोल्डन शेरवानी पहनी हुई थी। शेरवानी में अनंत अंबानी काफी हैडसम लग रहे थे।

ANANT AMBANI

तो वहीं दूल्हे के माता-पिता का भी काफी रॉयल लुक देखने को मिला। मुकेश अंबानी ने पिंक शेरवानी तो वहीं नीता ने गोल्डन लहंगा वियर कर रखा था।

ANANT AMBANI

इसके अलावा दूल्हे राजा के बड़े भाई यानी की अंबानी फैमिली के बड़े बेटे आकाश आपनी वाइफ श्लोका के साथ मैचिंग आउटफिट में नजर आए।

ANANT AMBANI

जहां आकाश ने पीच शेरवानी पहनी हुई थी। तो वहीं श्लोका ने पिंक लहंगा कैरी किया था।

ANANT AMBANI

तो वहीं दूल्हे राजा की बहन ईशा अंबानी ने भी पिंक येलो कलर का लहंगा पहने नजर आईं।

ANANT AMBANI

उन्होंने लुक को कम्पलीट करने के लिए डायमंड सेट भी पहना था। तो वहीं ईशा के पति आनंद पीरामल ने भी पत्नी से मैचिंग शेरवानी पहनी थी।

Back to top button