Entertainment

Anant Ambani Wedding: बिल गेट्स से लेकर क़तर के पीएम तक, अनंत अबानी की शादी में शामिल होंगे ये विदेशी मेहमान?

Anant Ambani Wedding: देश के जाने माने बिजनेस मैन मुकेश अंबानी आए दिन चर्चा का विषय बने रहते है। आज कल वो अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर खबरों में बने है।

अनंत अंबानी की शादी की गेस्ट लिस्ट लाइमलाइट बटोर रही है ।दरअसल अगले महीने अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन शुरु होने जा रहे हैं। ऐसे में शादी की गेस्ट लिस्ट में कई इंटरनेशनल हस्तियों के शामिल होने की खबर हैं।

शादी में विदेश मेहमान (Anant Ambani Wedding)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई इंटरनेशनल हस्तियों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। अनंत और राधिका की सगाई के दौरान भी सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिला था। ऐसे में शादी में लम्बी लिस्ट होना लाजिमी है। खबरों की माने तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कई सारे विदेशी मेहमान आ रहे है।

ये विदेशी मेहमान होंगे शामिल?

विदेशी मेहमान की लिस्ट में माइक्रोसॉफ़्ट कंपनी के पूर्व सीईओ बिजनेसमैन बिल गेट्स, फेसबुक सीईओ मार्क जुकेरबर्ग और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के आने की खबर है। इसके अलावा क़तर के पीएम भी इस शादी में शामिल हो सकते है। हालांकि इस खबर पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। विदेशी मेहमानों के अलावा अनंत-राधिका की शादी में बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल होते नजर आएंगे।

अगले महीने से शुरु प्री वेडिंग फंक्शन

ख़बरों की माने तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी से पहले की कुछ रस्मों 1 से लेकर 3 मार्च 2024 के बीच में होंगी। प्री वेडिंग फक्शंस गुजरात के जामनगर में आयोजित किए जाएगे। 12 जुलाई को दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे।

Back to top button