Entertainment : Amitabh Bachchan की 3000 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? जायदाद के बंटवारें को लेकर खुद किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Amitabh Bachchan की 3000 करोड़ की संपत्ति का असली वारिस कौन? जायदाद के बंटवारें को लेकर खुद किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Amitabh Bachchan Property Heir

Amitabh Bachchan Property Heir: सदी के महानायक यानी की अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) करोड़ों की संपत्ति के मालिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन 3 हजार 190 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है।

हाल ही में बिग बी ने अपनी बेटी श्वेता को जूहू वाला प्रतीक्षा बंगला गिफ्ट किया था। जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है की अमिताभ की करोड़ों की संपत्ति का मालिक कौन होगा।

AMITABH BACHHAN

3000 करोड़ के मालिक है Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी बेटी श्वेता को जूहू वाला प्रतीक्षा बंगला दिया है। 1564 स्क्वायर मीटर एरिया का ये बंगला 50 करोड़ की कीमत का है। अमिताभ के पास इसके अलावा जलसा बंगला है जिसकी कीमत 112 करोड़ रूपए है। इसके अलावा बंगलों में जनक और वत्सभी शामिल है।

अमिताभ के पास लग्जीरियस गाड़ियों का भी कलेक्शन है। जिसमें बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, ऑटोबायोग्राफी, रेंज रोवर, ऑडी ए8एल, लेक्सस एलएक्स570 और रोल्स रॉयस फैंटम शामिल है। इसके साथ ही उनके पास प्राइवेट जेट भी है। जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ है।

प्रॉपर्टी के अभिषेक नहीं हैं इकलौते वारिस!

बिग बी करोड़ों के मालिक है। 50 करोड़ का बंगला श्वेता बच्चन को गिफ्ट करने के बाद लोगों के मन में सवाल है की क्या सभी प्रॉपर्टी अभिषेक बच्चन को मिल जाएगी।

amitabh-abhishek- (1)

तो आपको बता दें की ये बिलकुल गलत है। इस बात का खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया है। अमिताभ बच्चन ने रिएलिटी शो केबीसी में इस बात का खुलासा किया की उनकी सारी प्रॉपर्टी अभिषेक बच्चन को नहीं मिलेगी।

अभिषेक और श्वेता में बटेगी Amitabh Bachchan की प्रॉपर्टी

अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान कहा था की जब वो इस दुनिया में ही रहेंगे। जो कुछ भी हमारे पास है वो हमारी संतान का होगा। हमारी एक बेटी और एक बीटा है। दोनों में बराबर प्रॉपर्टी बंटेगी। अमिताभ ने ये साफ़ कर दिया की उनके जायजाद के मालिक उनके दोनों बच्चे होंगे। दोनों का ही प्रॉपर्टी में बराबर हक़ होगा

Share This Article