Big NewsHaridwarUttarakhand

अमित शाह का बयान, अगली रामनवमी में प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर में होंगे विराजमान

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को उत्तरखंड दौरे पर पहुंचे। अमित शाह पहले हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को शुभकामना दी।

अगली रामनवमी पर श्री राम अपने मंदिर में होंगे विराजमान: शाह

कार्यक्रम ने शिरकत कर अमित शाह ने कहा- ‘मैं देश की जनता और आप सभी को रामनवमी की शुभकामनाएं देता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अगली रामनवमी पर प्रभु श्री राम अपने भव्य मंदिर के अंदर अयोध्या में विराजमान होंगे। आगे शाह कहते हैं आज आप सभी दीक्षित होकर एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं तो मैं आप सभी को बधाई देता हूं।’

इन कार्यक्रमों में भी करेंगे शाह शिरकत

बता दें इसके बाद अमित शाह ऋषिकुल मैदान में आयोजित समारोह में राज्य की 670 बहुद्देश्यीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को आनलाइन करने के साथ ही सहकारिता की कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। इसके बाद दोपहर पौने तीन बजे से पौने चार बजे तक ऋषिकुल बहुद्देश्यीय कार्यक्रम पैक्स कंप्यूराइजेक्शन का शुभारंभ करेंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button