highlightUttarakhand

तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर अमित शाह की बैठक, सीएम धामी भी हुए शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अधिकारियों के साथ नए आपराधिक कानूनों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए.

नई दिल्ली में मंगलवार को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में उत्तराखण्ड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के संबंध में चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री धामी भी शामिल हुए.

सीएम धामी ने कहा ये नए कानून न्याय प्रणाली में सुधार और आधुनिकता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन सरकार का उद्देश्य इन कानूनों के माध्यम से नागरिकों को शीघ्र पारदर्शी और प्रभावी न्याय दिलाना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button