Big NewsDehradun

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे अमित शाह, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया स्वागत

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड दौरे पर हैं। सुबह अमित शाह देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां सीएम त्रिवेद्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बारिश का दौर भी जारी था।

बता दें कि इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन,  सीएम त्रिवेंद्र रावत औऱ रमेश पोखरियाल निशंक ऋषिकेश एम्स के लिए रवाना हुआ जहां आज एम्स का दीक्षांत समारोह है। इस समारोह में अमित शाह छात्र-छात्राओं को पुरुस्कृत करेंगे और मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 13 पीएचडी, पीजी, एमबीबीएस 2013, 2014, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल देकर सम्मानित करेंगे। उन्होंने बताया कि कुल 252 विद्यार्थियों को डिग्री दी जानी है। साथ ही 132 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाने हैं। एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिरकत की थी।

Back to top button