Entertainment

Ira Khan Wedding: महाराष्ट्रीयन रस्मों से होगी Aamir Khan की बेटी इरा की शादी, प्री वेडिंग फंक्शन हुए शुरु

Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान आज कल खबरों में बन हुए है। दरअसल अभिनेता की बेटी इरा खान शादी के बंधन में बंधने वाली है।

वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ शादी करने जा रही है। ऐसे में इरा के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है। तो चलिए जानते है की शादी से जुड़ी हर डिटेल।

इरा की शादी की तैयारियां हुई शुरू

पिछले साल इटली में सितंबर के महीने में आमिर खान की बेटी इरा खान ने सगाई की थी। जिसके बाद दोनों ने इंगेजमेंट पार्टी भी होस्ट की थी। इस इंटीमेट पार्टी में आमिर की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव और करीबी दोस्त शामिल थे। इंगेजमेंट की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

कब है शादी और रिस्पेशन?

अब फाइनली आमिर की बेटी इरा शादी करने जा रही है। खबरों की माने तो इरा की शादी तीन जनवरी को होने जा रही है। दोनों की शादी बांद्रा के आलीशान ताज लैंड्स एंड होटल में होगी। शादी के बाद कपल दो रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। 6 से 10 जनवरी के बीच रिसेप्शन पार्टी होंगी। जिसका एक वेन्यू दिल्ली और दूसरा जयपुर होगा।

आमिर खान पर्सनली कर रहे बी टाउन के फ्रेंड्स को इनवाइट

आमिर बेटी की शादी के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में खबरों की माने तो अभिनेता पर्सनली अपने बॉलीवुड फ्रेंड्स को फ़ोन कर इन्वाइट कर रहे है। रिपोर्ट्स की माने तो कुछ बी-टाउन स्टार्स वेकेशन मनाने आउट ऑफ़ कंट्री गए हुए है। ऐसे में जो लोग शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे वो रिसेप्शन का हिस्सा बनेंगे। महाराष्ट्रीयन रीति रिवाजों से दोनों इरा खान और नुपुर की शादी होगी।

Back to top button