प्रदेशभर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से सामने आ रहे हैं। इसी बीच नगर निगम ने 15 आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया है।
15 आउटसोर्स कर्मचारियों को दिखाया बाहर का रास्ता
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम ने बढ़ते डेंगू के प्रकोप के बीच 15 आउट सोर्स कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। दरअसल शहर में बढते डेंगू के मरीजों के बाद जहा एक तरफ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट होकर वार्डो में जाकर जागरूक अभियान चला रहा है।
वार्डो में नगर निगम द्वारा फॉगिंग और डेंगू के प्रति जागरूक कराया जा रहा है। लेकिन नगर निगम द्वारा रखे गए आउट सोर्स कर्मचारी वार्डो में नहीं जा रहे हैं। जिसके बाद नगर निगम को मिली शिकायत के बाद 15 आउटसोर्स कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया है।
नए आउट सोर्स कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया शुरू
निकाले गए कर्मचारियों के स्थान पर नए आउट सोर्स कर्मचारियों को रखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें की इन दिनों लगातार शहर में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं।
जिस कारण स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम विभाग द्वारा आोयजित बैठक में निर्णय लिया गया था कि जहां पर डेंगू के मरीज आते हैं, वहां पर कर्मचारियों को भेजकर सर्वे करवाया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए 20 आउटसोर्स कर्मचारियों को रखा जाएगा।
विभाग द्वारा प्रत्येक आउटसोर्स कर्मचारी को प्रतिदिन के अनुसार 375 रुपए तय किए गए थे। शहर के किसी क्षेत्र में डेंगू के मरीज सामने आते है तो निगम विभाग द्वारा इन आउट सोर्स कर्मचारियों की टीम बनाकर उस क्षेत्र में भेजा जाता है और क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने के काम के साथ सभी घरों में जाकर लार्वा चेक करने का काम किया जाता है।
डेंगू से ऐसे करें खुद का बचाव
- डेंगू से बचाव के लिए आप पूरे बांह के कपड़े पहनें। बता दें कि डेंगू का मच्छर दिन के उजाले में ही काटता है इसलिए इस समय अपना बचाव करना ज्यादा जरूरी है। आपने हाथ-पैरों को ढकना ना भूलें।
- अपने घर के आस-पास पानी जमा ना होने दें। कहीं भी पानी जमा हो तो उसे तुरंत साफ कर दें।
- पानी कि टंकियों को पूरी तरह से ढक कर रखें।
- कूलर में अगर पानी है तो इसमें किरासन तेल डालें जिससे कि मच्छर पनप ना पाये।
- मच्छरों को दूर करेने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें।
- मच्छरों से बचने के लिए आप मस्कीटो रिपेलेंट जैसे- स्प्रे, मैट्स, कॉइल्स आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मच्छर हमेशा गहरे रंग की तरफ आकर्षित होते हैं। इसलिए हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप मच्छरों से बच सकते हैं।
- अपने घर के किचन, बाथरूम के सिंक और वॉश बेसिन में बिल्कुल भी पानी जमा न होने दें। इन सभी की कम से कम हफ्ते में एक बार अच्छी तरह से सफाई करें