Nainital

भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस!, जिंदगी-मौत के बीच जूझता रहा मरीज

नैनीताल जिले के कालाढूंगी में जिंदगी के लिए मौत से मरीज जूझता रहा। यहां चकलुवा वैली ब्रिज पर एक एंबुलेंस भारी जाम में फंस गई। इस एंबुलेंस में मौजूद व्यक्ति की काफी गंभीर हालत थी। ऐसे में अस्पताल पहुंचना काफी जरूरी था। काफी देर तक एंबुलेंस पुल पर ही खड़ी रही। आखिरकार परेशान होकर लोगों ने खुद ही जाम खुलवाकर एंबुलेंस को रास्ता दिया।

कालाढूंगी में भीषण जाम में फंसी एंबुलेंस!

दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चकलुवा वैली ब्रिज में एक कार सवार ने ट्रक की चाबी पुल से नीचे फेंक दी। जिससे ट्रक बीच सड़क पर ही अटका रहा। ट्रक के बीच रास्ते में खडे़ होने की वजह से दोनों ओर से वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसके चलते यातायात ठप हो गया। इसी जम में एक एंबुलेंस भी फंस गई। जिसमें एक मरीज था जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा था।

जिंदगी-मौत के बीच जूझता रहा मरीज

हैरानी की बात तो ये है कि जाम के दौरान ना तो मौके पर कोई पुलिसकर्मी मौजूद थे और ना ही कोई प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचा। जिससे जाम हटने में और भी ज्यादा वक्त लग गया। ऐसे में स्थिति को गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोग और राहगीर आगे आए। काफी मशक्कत कर लोगों ने वाहन को इधर-उधर कर जगह बनाई। जिसके बाद एंबुलेंस के लिए रास्ता बन पाया।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button