highlightNational

गजब! अंडरवर्ल्ड डॉन और माफिया के नाम पर जारी हुआ डाक टिकट

Breaking uttarakhand news

 

कानपुर : आपने महान नेताओं, धरोहरों और देश की मुख्य पहचान और सिक्कों पर डाक टिकट जारी होते तो देखे होंगे, लेकिन कभी किसी माफिया डाॅन के नाम का डाक टिकट नहीं देखा होगा। उत्तर प्रदेश में ऐसा हुआ है। कानपुर में बड़ा चौराहा स्थित प्रधान डाकघर से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर माई स्टैंप टिकट जारी कर दी गई है। मामला जब उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो खलबली मच गई। पोस्ट मास्टर जनरल ने डाक टिकट जारी करने वाले डाक सहायक को निलंबित कर दिया है और पूरे प्रकरण पर जांच बिठा दी है।

प्रधान डाकघर के फिलेटली फिलेटली विभाग में रजनीश कुमार प्रभारी हैं, जो माॅय स्टॉप योजना के तहत आवेदन लेकर डाक टिकट जारी करते हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन और पूर्वांचल के माफिया मुन्ना बजरंगी के नाम पर माई स्टैंप टिकट जारी हुए हैं। इसमें पांच रुपये कीमत के 12-12 डाक टिकट छोटा राजन व मुन्ना बजरंगी के नाम वाले हैं। डॉन और माफिया के नाम से डाक टिकट का जारी होना विभाग के लिए मुसीबत बन गया है।

पोस्ट मास्टर जनरल कानपुर परिक्षेत्र वीके वर्मा ने इसे विभागीय चूक माना है। प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर प्रभारी रजनीश को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नोटिस जारी करके विभागीय कर्मचारियों से जवाब मांगा गया है। विभाग में माई स्टैंप टिकट के आवेदन संबंधी सभी फाइलें मंगाकर जांच की जा रही है। पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिए गए हैं।

Back to top button