highlightNational

200 मीटर सड़क के लिए स्वतंत्रता सेनानी को 70 साल से इंतजार

breaking uttrakhand newsशिमला: 70 साल में वैसे तो बहुत कुछ बदल गया, लेकिन कुछ ऐसा भी है, जो नहीं बदल पा रहा है। 70 साल पहले जो सड़क स्वीकृत हुई थी। लेकिन, आजादी के बीते पूरे सात दशक बीतने के बाद भी आजतक महज 200 मीटर सड़क नहीं बन पाई है।

आजादी के सात दशक बाद भी स्वतंत्रता सेनानी के घर तक सड़क नहीं पहुंची है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के करलोटी गांव निवासी 91 साल के स्वतंत्रता संग्रामा सेनानी अमरनाथ को बीमारी की स्थिति में उनके बेटे आज भी पीठ पर उठाकर करीब 200 मीटर दूर सड़क तक पहुंचाते हैं।

अमरनाथ के परिजनों के अनुसार उन्होंने जिला प्रशासन से लेकर प्रदेश सरकार तक कई बार यह समस्या उठाई, लेकिन आश्वासनों के सिवाय कुछ भी हासिल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वे कई बार नेताओं से भी सड़क सुविधा की गुहार लगा चुके हैं। भाजपा हो या कांग्रेस सेबसे बस आश्वासन ही मिले।

Back to top button