highlight

गजब! 10वीं पास शिक्षा मंत्री ने 11वीं में लिया एडमिशन, लाइन में लगकर जमा कराया फार्म

Breaking uttarakhand news

रांची: झारखंड में 10वीं पास राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने 11वीं में एडमिशन लिया है. उनको कहना है कि उनके विरोधी उन पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने अपने विरोधियों को जवाब देने के लिए ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि अब वो आगे पढेंगें और ये ठान लिया है. बोकारो नावाडीह के देवी महतो इंटर कालेज के एडमिशन काउंटर पर छात्रों के साथ कतार में खड़े होकर राज्य के शिक्षा मंत्री ने एक सामान्य स्टूडेंट की तरह ही अपना एडमिशन फार्म कॉलेज के काउंटर पर जमा कर 11 वीं में एडमिशन लिया. इस दौरान मीडिया के कैमरे भी उनके साथ थे. हालांकि मंत्री एडमीशन के दौरान होने वाली प्रक्रिया में व्यस्त थे. उन्होंने 10वीं की मार्कशीट निकाली तो मीडियाकर्मी मार्कशीट देखने के लिए कहने लेग. ये देख मंत्री जगन्नाथ महतो ने पूछा कि देखना है क्या और उन्होंने अपनी मार्कशीट को कैमरे के साथ दोनों हाथों से लेकर सबको दिखाया.

मंत्री का यह अंदाज देख वहां मौजूद छात्र-छात्राएं भी मुस्कराए बिना न रह पाए. वहीं एडमीशन ले रहे स्कूल के क्लर्क ने भी मंत्री जी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुर्सी से खड़े होकर ही सारा काम निपटाया. इस पूरे नजारे को तस्वीरों में कैद किया गया है. 1995 में दसवीं पास जगन्नाथ महतो को आज 15 साल के बाद पढ़ने की ललक आखिर क्यों हुई? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘विरोधियों को अब वे हर प्रकार से जवाब देंगे. खुद पढ़ेंगे और राज्य में शिक्षा के स्तर और माहौल बनाने में भी वे जी जान से जुटेंगें. उत्साहित शिक्षा मंत्री ने आज ऐलान भी किया कि राज्य में 4416 मॉडल स्कूल खोलने की फाइल को उन्होंने मंजूरी भी दे दी है.

Back to top button