Big NewsAlmora

अल्मोड़ा : धधक उठा रानीखेत के घिंघारीखाल का आरक्षित वन क्षेत्र, तीन हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ खाक

गर्मी के बढ़ते ही एक बार फिर प्रदेश के जंगल धधकने लगे हैं। अल्मोड़ा के रानीखेत में घिंघारीखाल का आरक्षित वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन हेक्टेयर जंगल को जलाकर खाक कर दिया।

आरक्षित वन क्षेत्र में लगी आग

प्रदेश के जंगल एक बार फिर धधकने लगे हैं। अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के आरक्षित वन क्षेत्र में अचानक आग धधक गई। जिसको देख आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते तीन हेक्टेयर जंगल जल गया।

आग में तीन हेक्टेयर जंगल जलकर हुआ खाक

आग को बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लेकिन आग को बुझाने में काफी समय लग गया। जिससे जंगल के तीन हेक्टेयर इलाका जलकर खाक हो गया। समय रहते आग बुझाने के कारण आस पास के कंपार्टमेंट में आग फैलने से बच गई।

almora

वन क्षेत्राधिकारी ने की लोगों से अपील

वन क्षेत्राधिकारी ने लोगों से जंगलों को बचाने की अपील की। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की वो अपने खेतों में जली खरपतवार छोड़कर ना जाए। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को आसपास के खेतों में खरपतवार जली छोड़ दी गई थी।

इसी आग की चिंगारी जंगलों तक पहुंच गई और इसने भयंकर आग का रूप ले लिया। हालांकि गनीमत ये रही कि लपटें अल्मोड़ा हाईवे तक पहुंचने से बच गईं। जिससे कोई बड़ा नुकसान होने से बच गया।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button