Entertainment

Pushpa 2 Song: फिल्म का दूसरा गाना हुआ जारी, फैंस को भाया पुष्पराज और श्रीवल्ली का अंदाज

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का सेकंड गाना ‘अंगारों’ (Pushpa 2 Song) जारी कर दिया है। हाल ही में दूसरे गाने का टीज़र रिलीज़ किया गया था। ऐसे में अब पूरा गाना आ चुका है। जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना डांस करते नज़र आ रहे हैं।

6 भाषाओं में बनाया गया है Pushpa 2 Song

फिल्म का गाना ‘अंगारों’ को 6 भाषाओं में बनाया गया है। गाने को अपनी आवाज़ श्रेया घोषाल ने दी है। गाने के रिलीज़ होते ही लोग सांग को प्यार दे रहे है। बता दें की फिल्म के पहले गाने ‘पुष्पा-पुष्पा’ को भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। अब तक इस सॉन्ग को चार करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Pushpa 2 की रिलीज डेट

बता दें की इस फिल्म को सुकुमार ने डायरेक्ट किया है। जो 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का फर्स्ट पार्ट साल 2021 में रिलीज़ किया गया था। इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अल्लू और रश्मिका के अलावा सामंथा रुथ प्रभु कैमियो रोल में नज़र आ सकती है।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button