
देेहरादून: विधानसभा देहरादून में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार के साथ ही स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। तय किया गया कि 2020 तक पूरे प्रदेश में अध्यापकों की कमी वाले स्कूलों में स्मार्ट क्लास, ई-लर्निंग और वर्चुअल क्लास शुरू की जाएगी।
बैठक में श्रीनगर विधान सभा क्षेत्र में दो नये इण्टर काॅलेज खोलने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुन्दरम समेत विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों को उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।