Big NewsDehradunhighlight

उत्तराखंड में कोरोना के आज तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, आज आए 3000 से ज्यादा केस, 27 मौतें

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना को लेकर बड़ी खबर है। जी हां बता दें कि उत्तराखंड में आज सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए हैं। बता दें कि आज प्रदेश भर में 3012 मामले सामने आए हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग समेत सरकार और प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है। मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। आज 27 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1919 तक पहुंच गई है। प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है। आज प्रदेश भर के 734 कोरोना संक्रमित लोग रिकवर होकर घर लौटे। प्रदेश में 21014 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है।

बता दें कि मंगलवार को सबसे ज्यादा केस देहरादून में आए। आज देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है।

 

uttarakhand corona

uttarakhand corona

Back to top button