highlightPauri Garhwal

पौड़ी गढ़वाल में टूटे सारे रिकॉर्ड, 164 में कोरोना की पुष्टि, कई कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी चपेट में

corona cases in india

पौड़ी गढ़वाल में कोरोना का कहर बरप रहा है। आज आए मामलों के बाद पौड़ी में आज तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गये है। बता दें कि 24 घंटे में जिले भर से 164 नये मामले सामने आये हैं।जिला मुख्यालय पौड़ी में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट, विकास भवन और पुलिस लाइन के साथ कई सरकारी कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये गये है। श्रीनगर और स्वर्गाश्रम में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हो रही है। जबकि जनपद के प्रमुख व्यापारिक नगरी कोटद्वार में कोरोना के मामलों में कमी आई है।  बता दें कि 164 कोरोना संक्रमितों में से 142 लोग 50 से कम उम्र के हैं जबकि केवल 22 लोग ही 50 से 72 उम्र के बीच है। इसका सीधा अर्थ यह निकल रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर युवाओं में ज्यादा असर कर रही है।

आपको बता दें कि पौड़ी गढ़वाल में अब तक 6305 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार शहर की अपेक्षा गांवों से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं जिससे साफ है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं और गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है।

Back to top button