Big NewsDehradun

बड़ी उपलब्धि : उत्तराखंड के रिपुंजय बने NDA के ऑल इंडिया टाॅपर

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून के लाल रिपुंजय नैथानी ने एनडीए परीक्षा में देशभर में टाॅप किया है। मंगलवार को जारी नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी परीक्षा रिजल्ट में उत्तराखंड के नाम सबसे बड़ी उपलब्धि रही। रिपुंजय को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी बधाई दी।

रिपुंजय आरआइएमसी के छात्र हैं। आरआइएमसी के दो और कैडेट टॉप चार में हैं। जबकि संस्थान के 18 कैडेटों ने एनडीए में सफलता हासिल की है। रिपुंजय के मेरिट लिस्ट में टॉप आने पर उनके माता-पिता ने खुशी जाहिर की। यूपीएससी की ओर से एनडीए और एनए की परीक्षा 21 अप्रैल को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 450 छात्रों ने सफलता हासिल की है। रिपुंजय मूल रूप से उत्तराखंड के पौडी निवासी उनके पिता आर्मी में अधिकारी हैं। उनका परिवार वर्तमान में देहरादून के बसंत विहार में रह रहा है।

https://youtu.be/_OGIqG0u4fc

Back to top button