मशहूर सिंगर अल्का याग्निक(Alka Yagnik) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर उनके फैंस काफी हैरान होने वाले है। दरअसल सोशल मीडिया पर बीती रात सिंगर ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने बताया कि वो एक गंभीर बिमारी(Alka Yagnik Health) का शिकार हो गई। जिससे उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। इस पोस्ट के बाद आम लोग से लेकर सेलेब्स भी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
इस रेयर डिसऑर्डर का शिकार हुईं Alka Yagnik
बता दें कि सिंगर अल्का याग्निक (Alka Yagnik) रेयर डिसऑर्डर का शिकार हुई हैं। इस डिसऑर्डर के चलते सिंगर को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। सिंगर Sensorineural Nerve Hearing Loss Disease की शिकार हुई है। जब कान से दिमान में जाने वाली नस डैमेज हो जाती है तब ये डिसऑर्डर होता है।
इस बात की जानकारी अल्का ने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट शेयर कर दी है। उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “मैं अपने सभी फैंस, मित्रों और शुभचिंतकों को बताना चाह रही हूं कि कुछ हफ्ते पहले जैसे ही मैं एक फ्लाइट से बाहर निकली, मुझे अचानक महसूस हुआ कि मैं कुछ भी नहीं सुन पा रही हूं। बीते कुछ हफ्तों में हिम्मत जुटाने के बाद अब मैं अपने दोस्तों के आगे चुप्पी तोड़ना चाहती हूं। जो बार-बार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं।”
सिंगर ने लोगों से की ये अपील
Alka Yagnik ने आगे लिखा, ”मेरे डॉक्टरों ने वायरल अटैक के कारण रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोस किया है। इस अचानक, बड़े झटके ने मुझे पूरी तरह से अनजान बना दिया है। मैं इसके साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर रही हूं। कृपया, मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।” इसके अलावा सिंगर ने अपने उन फैंस को भी सचेत किया जो लाउड गाने सुनते है और हेडफोन का काफी प्रयोग करते है।
सेलेब्स कर रहे जल्द ठीक होने की कामना
ऐसे में अल्का की इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। सभी उनके जल्द सही होने की कामना कर रहे हैं। फैंस के साथ-साथ एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों और सोनू निगम ने कमेंट कर सिंगर के लिए जल्द ठीक करने की दुआ की हैं।