बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में अब एक बार फिर आलिया चर्चा का विषय बन गई है। आलिया हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है।ऐसी में उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। उन्होंने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया है।
अपने फैंस के लिए आलिया ने हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर साझा किया है। इसमें आलिया के साथ हॉलीवुड एक्ट्रेस गल गैडोट भी है। गल गैडोट इस फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
आलिया ने पोस्ट किया ट्रेलर
आलिया भट्ट अपनी इस हॉलीवुड फिल्म को लेकर काफी सुर्ख़ियों में थी। अभिनेत्री के फैंस भी उन्हें हॉलीवुड फिल्म में देखने के लिए काफी उत्साहित है। रविवार को आलिया ने अपनी फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इस फिल्म में आलिया नेगेटिव रोले में दिखाई देंगी। अभिनेत्री गल गैडोट ट्रेलर में एक्शन करती नज़र आ रही है। ट्रेलर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा ”हार्ट ऑफ स्टोन, 11 अगस्त @netflix @netflixindia पर रिलीज़ होने वाली है।
निगेटिव रोल में नज़र आएंगी आलिया
ट्रेलर में पहले अभिनेत्री गल गौडोट नज़र आती है। जो की एक एजेंट की भूमिका निभा रही है। ट्रेलर में आलिया तीन से छार बार दिखाई देती है। फिल्मका ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। ट्रेलर रिलीज़ होते ही ये सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।
बता दें की आलिया ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। आलिया के अलावा बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां हॉलीवुड में कदम रख चुकी है। जिसमें दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा आदि शामिल है।
इस फिल्म में आएंगी नज़र
आलिया भट्ट के पास धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है। इस फिल्म में आलिया के साथ रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में है।