Entertainment

PM Modi की 141st IOC में स्पीच के समय सोई रही Alia Bhatt, हुई जमकर ट्रोल

Alia Bhatt Get Trolled: 14 अक्टूबर को एनएमएसीसी (NMACC) में 141 वें आईओसी (141st IOC) सेशन का देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। पहली बार मुंबई में आईओसी का सेशन रखा गया था।

ऐसे में देश के नेताओं से लेकर बॉलीवुड के कलाकार इसका हिस्सा बने। अभिनेता शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत कई कलाकारों ने एनएमएसीसी के बाहर पैप्स को पोज़ भी दिया।

आलिया भट्ट सोती हुई नजर आई

इसी बीच इस सेशन की अंदर की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो में जहां दीपिका पादुकोण और शाहरुख़ खान एक साथ नज़र आए।

तो वहीं इस फोटो में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ दिखाई दिए। इस फोटो में आलिया सोती हुई नज़र आ रही है। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होते ही यूजर आलिया को ट्रोल कर रहे है। जिसमें उन्होंने उनके पति रणबीर को भी घेर दिया।

ALIA BHATT 141st ioc session 1

आलिया और रणबीर हुए ट्रोल

सोशल मीडिया पर आलिया जमकर ट्रोल हो रही है। एक ने लिखा “वो इतनी बोर हो गई की वो पावर नैप ले रही है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा ‘आलिया को शायद घर जाना है।’ इसके साथ ही उन्होंने रणबीर को भी घेरे में ले लिया।

ALIA BHATT POST

एक यूजर ने लिखा ” जब आपका एक्स सामने हो और आप और आपके पार्टनर को नींद आ रही हो।” अन्य यूजर ने लिखा ‘रणबीर को दीपिका के छोड़ने का अफ़सोस हो रहा होगा।और ये बात आलिया क पता है। किंग खान एक सपोर्टिव को-एक्टर है। दीपिका क्वीन जैसा महसूस कर रही है।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका और शाहरुख़ को एक साथ जवान में देखा गया था। फिल्म में दीपिका की स्पेसल अपीयरेंस है। रणबीर अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ की तैयारियों में लगे हुए है। ये फिल्म एक दिसंबर को इसी साल रिलीज़ होगी।

Back to top button