Entertainment

Jigra Teaser: आलिया भट्ट-वेदांग रैना की ‘जिगरा’ का टीजर हुआ आउट, अपने भाई के लिए सुरक्षा कवच बन लड़ती नजर आई एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और अभिनेता वेदांग रैना की फिल्म जिगरा सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का टीजर(Jigra Teaser Out)जारी कर दिया है। टीजर में आलिया भट्ट और वेदांग रैना का इमोशनल बॉन्ड दिखाया गया है। दोनों इस फिल्म में भाई और बहन के किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म का टीजर हुआ जारी

फिल्म जिगरा का टीजर जारी हो गया है। इस टीजर की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है। आलिया कहती हैं, “मां को भगवान ले गए, पापा ने खुद की जान ले ली, दूर के रिश्तेदार ने पनाह दी और भारी किराया वसूल किया. छोड़ो ना भाटिया साहब, कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम, बहुत कम।” इसमें भाई-बहन अटूट रिश्ते को दर्शाया गया है।

भाई के लिए सुरक्षा कवच बन नजर आई आलिया भट्ट

फिल्म के टीजर में अपने भाई वेदांग रैना के लिए आलिया भट्ट एक सुरक्षा कवच की तरह है। उनके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिल्म में दिग्गज सिंगर किशोर कुमार का फेमस गाना एक हजारों में मेरी बहना है का रिमिक्स वर्जन भी डाला गया है। जिसको मेकर्स ने शेयर किया है।

Back to top button