Entertainmenthighlight

Alia Bhatt Deepfake Video: आलिया भी हुईं डीपफेक का शिकार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने बढ़ाई चिंता

Alia Bhatt Deepfake Video: हाल ही में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद कटरीना कैफ और काजोल भी डिफाके का शिकार हुई थी।

ऐसे में अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। आलिया भट्ट भी डिपफेक(Alia Bhatt Deepfake Video) का शिकार हो गई है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। इस तकनीक के गलत इस्तेमाल को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है।

Alia Bhatt Deepfake Video वायरल

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी इस नई तकनीक से खतरा बताते हुए इससे निपटने के लिए नियम लाने का आश्वासन दिया। इसी बीच सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो प्रसारित हुआ।

https://twitter.com/DDieheart/status/1729032335201644915

जिसमें एक लड़की ने ब्लू कलर का फ्लोरल को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है। लड़की वीडियो में अश्लील इशारे करते हुए नज़र आ रही है। इस लड़की पर आलिया भट्ट का चेहरा लगाया हुआ है। अगर इस वीडियो को ध्यान डसें देखा जाएं तो साफ़ पता चलता है की ये अभिनेत्री का वीडियो नहीं है।

Alia Bhatt Deepfake Video viral

ये बड़ी हस्तिया हुई डीपफेक का शिकार

बता दें की आलिया भट्ट से पहले कई बड़ी हस्तिया इस डीपफेक का शिकार बन चुकी है। जिसमें रश्मिका मंदाना, बिजनेसमैन रतन टाटा, सारा तेंदुलकर, कटरीना कैफ और काजोल जैसे सेलेब शामिल है। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने खुद की वायरल डीपफेक वीडियो पर चिंता जाहिर की थी।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग

‘एनिमल’ अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इसको लेकर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने लिखा, ‘सच कहूं तो, ये न सिर्फ मेरे लिए, बल्कि हम सब के लिए काफी डरावना है।’

बता दें की एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग कर सेलेब्स की अश्लील फेक वीडियो बनाई जा रही है। सोशलमीडिए पर ये दीपफके वीडियो काफी वायरल भी हो रही है। फिलहाल डीपफेक मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Back to top button