Entertainment

Mirzapur Season 3 Teaser: ‘गुड्डु भईया’ ने वीडियो जारी कर दिया हिंट, रिलीज होगा ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का टीजर

Mirzapur Season 3 Teaser: ओटीटी पर वेब सीरीज मिर्जापुर’ को काफी पंसद किया गया है। इस सीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म पर दर्शकों को काफी मनोंरजन किया। दो सीजन आने के बाद फैंस काफी लम्बे वक्त से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे में दर्शकों का ये इंतजार खत्म होता नजर आ रहा हैं। दरअसल गुड्डु भईया ने एक वीडियो साझा कर मिर्जापुर के मोस्ट अवेटेड टीजर के ऊपर एक हिंट दिया है। खबरों की मानें तो आज यानि 19 मार्च, 2024 को ‘मिर्जापुर सीजन 3’ का टीजर जारी होने वाला है।

Mirzapur Season 3 Teaser पर गुड्डु भईया ने दिया हिंट

ओटीटी प्लेटफार्म अमेजॉन प्राइम की सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ के गुड्डु भैया उर्फ एक्टर अली फजल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा की है। जिसमें वो 19 मार्च की डेट को सभी दर्शको को तैयार होने को कह रहे हैं। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे है की “शुरू में मजबूरी में किए थे, अब मजा नहीं आ रहा है. शुरू मजबूरी में किए थे अब और भी ज्यादा मजा आने वाला है. क्या आप तैयार हैं, कल 19 मार्च को सबकुछ होने वाला है, सबकुछ।”

19 मार्च 2024 को कुछ आ रहा है…

इस वीडियो से अनुमान लगाया जा रहा है की अली ‘मिर्जापुर 3’ से जुड़ी अनाउंसमेंट की तरफ इशारा कर रहे हैं। वीडियो पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा, “शुरू हो चुका है – ‘क्या आप तैयार हैं? कल कुछ आ रहा है, कल कुछ हो रहा है. बंपर बकैती छिड़ने वाली है, कल-19 मार्च 2024 को।” 

Mirzapur Season 3 की स्टारकास्ट

खबरों की माने इस साल जून तक ‘मिर्जापुर’ सीजन 3 अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा। सीजन 3′ में पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, श्वेता त्रिपाठी और ईशा तलवार मुख्य भुमिका में हैं।

Back to top button